गंगा एक्सप्रेसवे से सरिया उड़ाने वाले धरे गए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे से सरिया चोरी करने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 कुंतल सरिया तथा घटना में प्रयुक्त केंटर बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 15 कुंतल सरिया तथा एक कैंटर बरामद किया है। बदमाशों ने बताया कि उन्होंने बरामद सरिया निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे से चोरी किया था। पकड़े गए बदमाश थाना बहादुरगढ़ के गांव नंगला बड का रहीस तथा गढ़मुक्तेश्वर के गांव दौतई का इकरार व सरुरपुर का भूरे तथा थाना किठौर के गांव सहजमाल जाबिर, जुनैद व शकील अहमद है। पुलिस ने सभी बदमाशों को जेल भेज दिया है।