हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 72 पहुंच गई है। प्रतिदिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की बेचैनियां भी बढ़ गई है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी का कहना है कि डेंगू के मरीजों की निगरानी कराई जा रही है। जिला अस्पताल और सीएचसी में बेड रिजर्व है। दवाई भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। शनिवार को डेंगू के तीन मरीज मिले जिनमें 4 साल की बच्ची भी शामिल है। मरीज का इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 152 घरों का सर्वे किया जहां लार्वा मिलने पर उसे नष्ट कराया गया। शनिवार की शाम तक जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 69 से बढ़कर 72 पहुंच गई है जिनका उपचार जारी है।
बनवाये अपनी बिज़नेस वेबसाइट अब केवल 1499/- में ऑफर केवल 5 दिन के लिए मान्य