हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव नानपुर में घर के पास से गुजर रहे रजवाहे में तीन साल का बालक आरिस गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे का शव राजवाहे से निकाला गया। परिवार में मातम छाया हुआ है।
गांव नानपुर निवासी फिरोज का मकान रजवाहे के पास है। मामला शनिवार की दोपहर का है जब उसका तीन साल का बेटा आरिस घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। अचानक वह रजवाहे में गिर गया। बच्चों ने शोर मचाया जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। सूचना पाकर एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586