हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के मोहल्ला कृष्णगंज निवासी 20 वर्षीय जीशान, 19 वर्षीय राशिद और 19 वर्षीय शाहरुख बाइक से मसूरी जा रहे थे जिन्हें गाजियाबाद के मसूरी में गलत दिशा में आ रही एंबुलेंस ने टक्कर मारदी। तीनों ही इस दौरान घायल हो गए। सड़क हादसे के दौरान तीनों घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने शाहरुख को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया जबकि जीशान और राशिद को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
तीनों बाइक पर सवार होकर मसूरी में स्थित एक तार की फैक्ट्री में काम करने के लिए पिलखुवा से गाजियाबाद जा रहे थे कि जैसे ही वह मसूरी क्षेत्र में पहुंचे तो राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर गलत दिशा से आ रही एंबुलेंस ने बाइक को टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान तीनों घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। राहगीरों ने एंबुलेंस चालक को पकड़ लिया और पुलिस को मामले से अवगत कराया।
29 दिसंबर को लग रहा है FREE HEALTH CAMP: 7017732103