हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): पिछले एक पखवाड़े से टमाटर के दामों में लगातार वृद्धि जारी है। बुधवार को 25 किलोग्राम टमाटर की एक कैरेट 4000 रुपयों में थोक में बिकी। बाजार में फुटकर विक्रेता 200 रुपए प्रति किलो बेच रहे हैं जिस कारण आमजन को टमाटर का स्वाद चखना महंगा पड़ रहा है l आढती संजू ने बताया कि वर्षा के कारण स्थानीय टमाटर समाप्त हो गया है और टमाटर व्यापारी उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से टमाटर की खरीद कर हापुड़ सब्जी मंडी में लाकर बेच रहे हैं l कावड़ यात्रा में लगने वाले शिविरों में भी टमाटर का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे टमाटर के भाव में रिकॉर्ड तोड़ उछाल आया है l
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606