जीएसटी के छापों के डर से व्यापारी व उद्यमी भयभीत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश में 16 मई से शुरु होने वाले जीएसटी अधिकारियों की छापेमारी के डर से व्यापारी व उद्यमी बुरी तरह भयभीत है। विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार से जीएसटी की छापेमारी को रोके जाने की विनती की है। व्यापारिक संगठनों ने प्रदेश सरकार की इस कार्रवाई को व्यापारियों व उद्यमियों का उत्पीड़न बताया है। उत्तर प्रदेश उदयोग व्यापार मंडल उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल जीएसटी आयोग उत्तर प्रदेश को एक पत्र लिखकर कहा है कि व्यापारी इमानदारी के साथ सरकार को जीएसटी दे रहा है जिस कारण सरकार का राजस्व संग्रह बढ़ रहा है। फर्जी फर्मों के गठन और संचालन को रोकने का प्रयास विभागीय अधिकारियों द्वारा कभी नही किया गया। जीएसटी चोरी का दायित्व ईमानदार व्यापारियों पर न होकर लापरवाह अधिकारियों पर है। जीएसटी विभाग में कार्यरत भ्रष्ट अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए। मंडल के अध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद व सचिव अमन गुप्ता, अशोक बबली आदि ने घोषणा की है कि नगर के सभी व्यापारी 16 मई को हापुड के जीएसटी आफिस पहुंच कर अपना विरोध दर्ज कराए।
BRAINWAVES INTERNATIONAL SCHOOL : SUMMER CAMP (22 MAY TO 31 MAY)