हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में तैनात लेखपालों के तबादले हुए हैं। कुल 10 लेखपालों को इधर से उधर किया गया है जो कि इस प्रकार हैं:
डीएम प्रेरणा शर्मा के आदेश पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु ने दस लेखपालों के तबादले कर किए हैं। अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने तहसील धौलाना में तैनात लेखपाल हरेंद्र सिंह, रितेश कुमार, अशोक कुमार को गढ़मुक्तेश्वर तहसील, धौलाना तहसील से लेखपाल दीपिका झा और मोहिनी को हापुड़ तहसील, गढ़मुक्तेश्वर से प्रीति मित्तल, दीपक कुमार, देवीशरण को धौलाना तहसील तथा हापुड़ तहसील से शमशे आलम व योगेंद्र का तबादला हापुड़ से धौलाना किया गया है।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483