हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): परिवहन निगम के राजस्व को हानि पहुंचाने के मामले में 13 चालक और परिचालकों पर विभाग ने कार्रवाई की है और सभी के संविदा को समाप्त कर दिया है। इसके साथ ही विभाग ने करीब 12 चालक और परिचालकों को नोटिस भी जारी किए हैं। आठ चालक और पांच परिचालक काफी समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंच रहे थे जिसके चलते हैं कई बार नोटिस जारी किया गया लेकिन यह लोग ड्यूटी पर नहीं पहुंचे जिन्हें विभाग ने अंतिम चेतावनी दी है।
संविदा परिचालक उमेश कुमार, पुनीत सिंह, नितिन कुमार, दीपांशु पाराशर तथा विवेक शाक्य पर कार्रवाई की गई है वहीं संविदा चालक उमेश चंद्र सिंह, राजू, उपेंद्र सिंह, विपिन कुमार, करण सिंह, पवन कुमार और संजीव चौधरी की संविदा को समाप्त कर दिया गया है।
ट्यूशन के लिए संपर्क करें: 9997188884