हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ निवासी एक महिला को बुलंदशहर निवासी उसके पति ने अतिरिक्त दहेज न मिलने पर तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। महिला का आरोप है कि उसके ससुर ने उसके साथ अश्लीलता की और ससुराल पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट की जिसके बाद हापुड़ कोतवाली पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला का कहना है कि पिछले साल 20 फरवरी को उसका निकाह बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुआ था। इस दौरान 17 लाख रुपए दान दहेज देकर विदा किया गया। पीड़िता का कहना है कि सुहागरात की रात को उसके पति ने बताया कि नोएडा की रहने वाली एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसके बाद विवाहिता के मायके पक्ष के लोग बुलंदशहर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया। इसी बीच ससुराल पक्ष के लोग लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी ना होने पर उसके साथ अभद्रता की और घर से निकाल दिया। इसी बीच पति ने भी 31 दिसंबर को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586