आवारा पशुओं से परेशान किसान कलैक्ट्रेट पर गरजे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आवारा पशुओं से परेशान किसान सोमवार को हापुड़ कलैक्ट्रेट पर गरजे और एक ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। किसानों ने मांगों के हक में प्रदर्शन भी किया।
भारतीय किसान यूनियन असली (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बाना सोमवार को सैकड़ों किसानों के साथ कलैक्ट्रेट जा पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि वर्षा व ओलावृष्टि के कारण नष्ट हुई किसान की फसल का मुआवजा दिलाया जाए। फसलों को नुकसान पहुंचा रहे आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए। नलकूपों पर जबरन बिजली मीटर न लगाया जाए। किसानों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर कलैक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया।
VIMTA LAB: 550 में 45, 999 में 75, 1699 में 85 टेस्ट : 9897298411