हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी में स्थित एक नाम पेय पदार्थ फैक्ट्री के गेट नंबर 3 के पास खाली पड़े खेत में खड़े एक ट्रक का चालक मृत अवस्था में मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं है। प्रथम दृष्टया मौत का कारण दम घुटने से प्रतीत होता है।
मंगलवार की सुबह धौलाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि खाली खड़े ट्रक में सवार चालक ट्रक के अंदर अचेत अवस्था में हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसकी शिनाख्त 32 वर्षीय मिथिलेश कुमार यादव के रूप में हुई है जो बिहार के मधुबनी जिले के ग्राम पिपराही थाना लोहकी का रहने वाला था।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878