हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के तहसील चौराहा पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक लोडेड ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। इस दौरान जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे ट्रक को साइड कराया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
बुधवार की रात को एक ओवरलोडेड ट्रक बुलंदशहर की ओर से मेरठ तिराहा की ओर जा रहा था। इसी बीच चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और वह दिल्ली रोड पर डिवाइडर पर चढ़ गया। गनीमत रही इस कि दौरान किसी को चोट नहीं आई लेकिन कुछ देर के लिए यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को साइड कराया।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437