कोरियर कम्पनी से पौने दो लाख रुपए व लेपटाप चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोदीनगर रोड पर स्थित बिजली घर के सामने एक गली में सचालित एक कोरियर कम्पनी के आफिस का ताला तोड़ कर बदमाश एक लाख 74 हजार 416 नकद तथा एक लैपटाप चोरी कर ले उड़ा। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। आफिस में चोरी की वारदात का शनिवार की सुबह उस समय पता चला जब एक कर्मचारी आफिस खोलने के लिए पहुंचा तो वह गेट खुला देखकर भौचक्का रह गया।
आफिस के प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार की रात को आफिस का ताला लगा कर घर गए थे। रात में एक बदमाश आफिस का ताला तोड़ कर आफिस में आ घुसा और एक लाख 74 हजार 416 रुपए तथा लैपटाप चोरी कर ले गया। सूचना पर पहंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोरियर आफिस में हुई सनसनी खेज चोरी की पूरी वारदाता सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक लम्बा चौड़ी युवक आफिस के गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करता है। यह बदमाश आफिस टेबिल आदि की दराज खंगाल रहा है। बदमाश नकदी व लैपटाप को एक बैंग में रखकर रफू चक्कर हो गया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457