दो असामाजिक तत्व थमे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न धाराओं में दो असामाजिक तत्वों को धर दबोचा। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मौहल्ला कोटला मेवातियान के इस्लामुद्दीन को वारंट के आधार पर धर दबोचा। आरोपी पर 138 एनआई एक्ट के तहत अदालत में वर्ष-2019 से वाद चल रहा है और वह तारीख पर न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ, जिस पर न्यायालय ने वारंट जारी कर दिया।
थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव जखैड़ा रहतमपुर के सचिन को चाकू के साथ ईट के भट्टे के पास के गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर आबकारी अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकद्दमे दर्ज है।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920