- Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। जनपद हापुड़ के बफर जोन में भी बदमाशों की बढ़ती सक्रियता पुलिस कार्यप्रणाली की पोल खोल रही है।
बदमाशों ने हापुड़ के हॉटस्पॉट इलाकों में चोरी करना शुरु कर दिया है और दो बाइकें चोरी कर ली है। एक बाइक गढ़ रोड से तथा दूसरी बाइक पिलखुवा से चोरी की है। बता दें कि हापुड़ के गढ़ रोड का इलाका हाटस्पॉट में है। यहां गढ़ रोड पर स्थित एक बैंक के पास से बदमाश लक्ष्मण पुरा के निवासी ओम प्रकाश की बाइक को चोरी कर ले गए। वहीं दूसरी चोरी कस्बा पिलखुवा के हाटस्पाट क्षेत्र न्यू सर्वोदय नगर में हुई है। इस कॉलोनी से पुष्पेंद्र की बाइक को चोरों ने चोरी कर लिया है। फिलहाल चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज की है और तलाश शुरु कर दी है।