हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस व प्रशासन की चेतावनी के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं और टीम एक के बाद एक बाल श्रमिक पकड़ रही है। इस अभियान में जुटी टीम ने हापुड में नमकीन विक्रेता व कपडा विक्रेता के ठिकाने से दो बाल श्रमिक पकड लिए।
थाना एएचटीयू पुलिस व सी0डब्ल्यू0सी0 एवं लेबर इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया गया, जिसमें दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में दुकान पर काम कर रहे 02 बालश्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराया गया एवं दुकान मालिकों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।टीम का यह अभियान जारी रहेगा।
हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536