हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में घात लगाकर करीब दो दर्जन दबंगों ने एक युवक को घेरकर बेरहमी से पीटा। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और चार को हिरासत में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला रफीक नगर निवासी जफर मंगलवार की रात करीब 10:45 बजे किसी काम से मोहल्ला मजीदपुरा की गली नंबर 13 में गया था। इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे करीब दो दर्जन लोगों ने मौका देखकर जफर पर हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब घायल ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगे जिनमें से चार को पुलिस ने दबोच लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595