दो परिवार साथ रहने को हुए राजी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ महिला थाना पुलिस निरंतर सार्थक प्रयास करके टूटतें परिवारों को एकजुट करने में लगी है। थाना महिला पुलिस ने मंगलवार को एक बार फिर सार्थक प्रयास करके दो टूटते परिवारों को बचा लिया और दोनों दम्पत्तियों ने जीवन भर साथ रहने तथा एक दूसरे का सम्मान करने की शपथ ली है। थाना प्रभारी प्रतिमा त्यागी ने दोनों परिवारों को सहर्ष थाना से विदाई दी। दोनों दम्पत्तों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur