आप्रेशन स्माइल के तहत दो किशोरी व एक युवती बरामद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड पुलिस ने एक अभियान के तहत गुमशुदा दो किशोरी व एक युवती को बरामद कर परिवार को सौंप दिया।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात व थाना बहादुरगढ पुलिस ने गुमशुदा एक-एक किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।इसके अतिरिक्त बहादुरगढ पुलिस ने अपहृत एक युवती को भी बरामद किया है।
लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586