जनपद निवासी ईशान के नेतृत्व में U-19 भारतीय फुटबॉल टीम ने पाकिस्तान को हराया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव करीमपुर भाईपुर मिलक निवासी तथा भारतीय फुटबॉल टीम अंडर-19 के कप्तान ईशान सिसोदिया के नेतृत्व में भारत में पाकिस्तान को 3-0 से हराकर फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की है। इस अवसर पर टीम के खिलाड़ियों को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है।
नेपाल के दशरथ स्टेडियम में भारतीय फुटबॉल टीम अंडर-19 मैदान में उतरी जिसका सामना पाकिस्तान से हुआ। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने कौशल का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को 3-0 से मैच हरा दिया और फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की। बताते चलें कि कप्तान ईशान सिसोदिया के नेतृत्व में यह भारत की तीसरी जीत है। कोच सुधांशु पांडया की अगुवाई में टीम ने मैदान में शानदार प्रदर्शन किया।