केन्द्रीय मंत्री ने पिलखुआ के अद्भुत संग्रहालय का अवलोकन किया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने पिलखुवा में संत साहित्य के लेखक भक्त रामशरण दास द्वारा भक्त रामशरणदास संग्रहालय का अवलोकन किया और भक्त राशरण दास के पौत्र व प्रख्यात कवि नरेन्द्र गोयल ने केन्द्रीय मंत्री को संग्रहालय के बारे में जानकारी दी और भाजपा के सेवा कार्यों के बारे में बताया ।
कवि नरेन्द्र गोयल ने केन्द्रीय मंत्री को अपने बाबा जी तथा पिताश्री शिवकुमार गोयल द्वारा लिखित पुस्तकें भेंट की । भाजपा नेता मयंक गोयल, चेयरमैन विभु बंसल, उमेश राणा, अजीत तोमर,निशांत शिशोदिया, हरीश अग्रवाल, नरेश तोमर, सचिन पुंडीर, ललित मोदी, अंशुल कुमार,दीपक ऐरन तथा राजेश गर्ग आदि ने भी संग्रहालय के दर्शन किए। कवि नरेन्द्र गोयल के चाचाजी अनिरुद्ध गोयल तथा उनके पूरे परिवार ने केन्द्रीय मंत्री व आगुन्तकों का स्वागत किया।बता दें कि पिलखुआ के इस अद्भुत संग्रहालय से शोध के छात्रों ने पहुंच कर अनेक जानकारियां ली है।देश के प्रमुख तीर्थ स्थल की रज तथा नदियों का जल,वीरांगनाओं की वीरता की कहानियां,देश के बलिदानों का इतिहास आदि दुर्लभ वस्तुएं सुरक्षित रखी हैं।केन्द्रीय मंत्री ने भक्त जी के परिवार को दुर्लभ वस्तुएं संजो कर रखने के लिए साधुवाद दिया और कहा कि ये तो राष्ट्रीय धरोहर है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878