केन्द्रीय मंत्री ने पिलखुआ के अद्भुत संग्रहालय का अवलोकन किया






Share

केन्द्रीय मंत्री ने पिलखुआ के अद्भुत संग्रहालय का अवलोकन किया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने पिलखुवा में संत साहित्य के लेखक भक्त रामशरण दास द्वारा भक्त रामशरणदास संग्रहालय का अवलोकन किया और भक्त राशरण दास के पौत्र व प्रख्यात कवि नरेन्द्र गोयल ने केन्द्रीय मंत्री को संग्रहालय के बारे में जानकारी दी और भाजपा के सेवा कार्यों के बारे में बताया ।

कवि नरेन्द्र गोयल ने केन्द्रीय मंत्री को अपने बाबा जी तथा पिताश्री शिवकुमार गोयल द्वारा लिखित पुस्तकें भेंट की । भाजपा नेता मयंक गोयल, चेयरमैन विभु बंसल, उमेश राणा, अजीत तोमर,निशांत शिशोदिया, हरीश अग्रवाल, नरेश तोमर, सचिन पुंडीर, ललित मोदी, अंशुल कुमार,दीपक ऐरन तथा राजेश गर्ग आदि ने भी संग्रहालय के दर्शन किए। कवि नरेन्द्र गोयल के चाचाजी अनिरुद्ध गोयल तथा उनके पूरे परिवार ने केन्द्रीय मंत्री व आगुन्तकों का स्वागत किया।बता दें कि पिलखुआ के इस अद्भुत संग्रहालय से शोध के छात्रों ने पहुंच कर अनेक जानकारियां ली है।देश के प्रमुख तीर्थ स्थल की रज तथा नदियों का जल,वीरांगनाओं की वीरता की कहानियां,देश के बलिदानों का इतिहास आदि दुर्लभ वस्तुएं सुरक्षित रखी हैं।केन्द्रीय मंत्री ने भक्त जी के परिवार को दुर्लभ वस्तुएं संजो कर रखने के लिए साधुवाद दिया और कहा कि ये तो राष्ट्रीय धरोहर है।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

दुष्कर्म का आरोपी दबोचा

Share

Shareहापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास से दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सरताज ने अपने साथी रिहान के साथ पड़ोस की ही एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया था। सिकंदर गेट पुलिस चौकी प्रभारी श्रवण गौतम ने एक सूचना पर सरताज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिहान को पहले ही जेल भेज चुकी है। Related posts:पिलखुआ से गुम हुआ बालक भोजपुर पुलिस को मिलायुवक ने पंखे से लटककर की आत्महत्याभाकियू लोकशक्ति किसान समस्याओं को लेकर पहुंचे कलैक्ट्रेटOriginally posted 2020-02-21 12:11:13.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!