हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम बछलोता में शांति देवी की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस अवसर पर हवन, पूजा की गई और प्रथम पुण्यतिथि पर युवाओं के लिए स्वर्गीय शांति देवी मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। यह आयोजन शांति फार्म हाउस बड़ौदा में किया गया जहां चार खिलाड़ी प्रथम व चार खिलाड़ी द्वितीय, तीसरे नंबर पर चार खिलाड़ियों सहित 6 स्काउट गाइड के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए 18 युवाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शांति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे।