हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश बोर्ड से कक्षा दसवीं की परीक्षा में जिला टॉप करने वाली दीप्ति कोरी को कोरी समाज ने सम्मानित किया है। मेरठ मंडल के प्रभारी तथा अखिल भारतीय कोरी कोली समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व समाजसेवी दुष्यंत गोरी ने रवि कोरी के साथ मिलकर दीप्ति कोरी को सम्मानित किया जिन्होंने 600 में से 575 अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। दीप्ति कोरी पुत्री कलवा कोरी को दुष्यंत कोरी ने मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दी।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457