हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की स्याना रोड पर हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या दो से बढ़कर तीन हो गई है। थ्री व्हीलर में सवार बंटी ने भी मेरठ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात को गढ़मुक्तेश्वर की स्याना रोड पर ऑटो और अज्ञात वाहन की भिड़ंत के दौरान मां-बेटी की मौत हो गई थी। वहीं हादसे के दौरान बंटी का हाथ कट गया था जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा था। मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान बंटी निवासी गांव सेहल बहादुरगढ़ की भी मौत हो गई। वहीं सड़क हादसे के दौरान बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी परवीन और मायरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।