यूटेक हापुड़ ने नयी पेंशन योजना के विरोध में मनाया काला दिवस
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): पुरानी पेंशन बहाली मंच यूटेक उ.प्र.के आव्हान पर हापुड़ जिले के जिला संयोजक रविन सकौती के नेतृत्व में जनपद हापुड के कर्मचारियों व शिक्षकों ने बाहों पर काली पट्टी बांधकर एनपीएस का विरोध किया और सरकार से मांग की कि एनपीएस को समाप्त करके पुरानी पेंशन बहाल की जाए।इस कार्यक्रम में जे.पी.सेठ,देवमणि सिंह,डॉ देवपाल सिंह राणा,विजय कुमार,विजय सिंह,नरेन्द्र सिंह,विद्या नदीश सिंह,अमित कुमार,डाॅ सोहन कुमार,सुमत प्रसाद शर्मा,डाॅ राम कुमार,मनोज कुमार,जितेन्द्र सिंह,कृष्ण मुरारी शर्मा,प्रवीन कुमार शर्मा,प्रतीक गुप्ता, रामकुमार,युगल किशोर शर्मा, सुंदर पाल सिंह,जगदीश प्रसाद, प्रवीन कुमार शर्मा,सुमत प्रसाद शर्मा,राजकेशर यादव,श्रीकृष्ण द्विवेदी,विशाल गुप्ता,हरीश कुमार, जितेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद