30 नवम्बर तक खाली कराएं कोल्ड स्टोर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कोल्ड स्टोरों को उधान विभाग ने 30 नवम्बर तक कोल्ड स्टोर खाली कराने के नोटिस जारी किए है।
हापुड़ के कोल्ड स्टोरों में करीब 1.80 लाख मीट्रिक टन आलू का भंडारण किया गया था जिसमें करीब 25 प्रतिशत आलू का भंडारण शेष है। नोटिस के बाद कोल्ड स्टोर से आलू की निकासी बढ़ जाएगी जिससे भाव और टूटने की उम्मीद बता रहें है।
जिला उधान अधिकारी डा.हरित कुमार ने बताया कि नए आलू के स्टोर के लिए कोल्डस्टोरों को 30 नवम्बर तक खाली कराने के लिए नोटिस भेजे गए है।
किराये पर ज्वेलरी लेने के लिए सम्पर्क करें: 9837313131