वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हापुड़ में भी हो
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के उद्यमियों ने शुक्रवार को हापुड़ में सांसद अरुण गोविल से भेंट कर 6 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन दिया। उद्यमियों में अमन गुप्ता, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुनील जैन आदि शामिल थे।
उद्यमियों की प्रमुक मांग है कि धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया को हापुड़ तहसील में शामिल किया जाए। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हापुड़ में किया जाए। उद्यमियों को शस्त्र लाइसेंस दिए जाए तथा उनकी बिजली समस्या को हल किया जाए आदि। इस अवसर पर विधायक विजयपाल आढ़ती, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, उत्तरीमंडल के अध्यक्ष पवन गर्ग आदि उपस्थित थे।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055