गढ़: 18% कमीशन से जुड़ी ऑडियो वायरल होने पर क्या बोले चेयरमैन?
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एक ऑडियो ने क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बनाया हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो नगर पालिका परिषद गढ़ के चेयरमैन का है जो कि वायरल हो रही है। वायरल ऑडियो में 18% को लेकर भी बात की जा रही है। ऑडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। ऑडियो में क्या कुछ बातचीत हुई वह आपको सुनाएंगे लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर के नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राकेश बजरंगी ने कहा है कि प्लॉट बिक्री के लिए एक व्यक्ति से रुपए के लेनदेन को लेकर वार्ता हो रही है जिसमें एजेंटों के कमीशन के संबंध में बातचीत हुई। पालिका से जुड़ा कोई मामला नहीं है। सभासदों ने छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। क्या है वायरल ऑडियो आईए सुनते हैं।