हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हापुड़ में रविवार को धरना दिया और विरोध प्रदर्शन किया। महिला आंगनबाड़ी कर्चचारी संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर रविवार को नगर पालिका परिषद में धरनास्थल पर महिला आंगनबाडिय़ों ने धरना दिया और प्रदेश सरकार विरोधी नारे लगाए। उनकी प्रमुख मांग है कि आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की जाए।
संघ की जिलाध्यक्ष लवकेश त्यागी की अगुवाई में गीता चौधरी, इच्छा तोमर, सुमन त्यागी, विजयपाल सिंह, विमलेश,ममता आदि धरना स्थल पर पहुंची और धरना देकर प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग है कि आंगनबाडिय़ों का मानदेय 15 हजार रुपए तथा सहायिकाओं का मानदेया दस हजार रुपए करने की मांग की है।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more