वीडियो देखें :
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ की इंद्रलोक कॉलोनी में गुरुवार को एक सफ़ेद रंग की कार गलियों में फर्रराटा भरने लगी. कार को स्थानीय लोगों ने रोकने की कोशिश की लेकिन कोई भी कार से बाहर नहीं आया. यहाँ तक कि वाहन चालक ने लोगों के उपर कार चढाने का प्रयास भी किया.
आइए बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला. घटना गुरुवार दोपहर हापुड़ के इंद्रलोक कॉलोनी की है जब कुछ स्थानीय लोगों को सूचना मिली कि एक स्कूल के पास एक सफेद रंग की गाड़ी खड़ी है जिसमें लड़की और लड़का आपत्तिजनक स्थिति में है. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए कार को घेर लिया. कार की खिड़कियां ब्लैक फ़िल्म से कवर थी जिससे लोगों का शक और मजबूत हो गया. लोगों ने कार में मौजूद लोगों से बाहर आने के लिए कहा लेकिन गाड़ी में से कोई नहीं उतरा बल्कि कार के ड्राइवर ने लोगों पर गाड़ी चलाने की कोशिश भी की और कार को भगा ले गया. इंद्रलोक कॉलोनी की गलियों में कार को काफ़ी स्पीड में भगाया लेकिन लोग गाड़ी का पीछा करते रहे और सच्चाई से पर्दा उठाने की कोशिश की. लेकिन मौका पाकर वाहन चालक भागने में सफल रहा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
*Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:*