VIDEO: हापुड़ में लड़का लड़की मिले आपत्तिजनक स्थिति में






Share

वीडियो देखें :

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ की इंद्रलोक कॉलोनी में गुरुवार को एक सफ़ेद रंग की कार गलियों में फर्रराटा भरने लगी. कार को स्थानीय लोगों ने रोकने की कोशिश की लेकिन कोई भी कार से बाहर नहीं आया. यहाँ तक कि वाहन चालक ने लोगों के उपर कार चढाने का प्रयास भी किया.
आइए बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला. घटना गुरुवार दोपहर हापुड़ के इंद्रलोक कॉलोनी की है जब कुछ स्थानीय लोगों को सूचना मिली कि एक स्कूल के पास एक सफेद रंग की गाड़ी खड़ी है जिसमें लड़की और लड़का आपत्तिजनक स्थिति में है. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए कार को घेर लिया. कार की खिड़कियां ब्लैक फ़िल्म से कवर थी जिससे लोगों का शक और मजबूत हो गया. लोगों ने कार में मौजूद लोगों से बाहर आने के लिए कहा लेकिन गाड़ी में से कोई नहीं उतरा बल्कि कार के ड्राइवर ने लोगों पर गाड़ी चलाने की कोशिश भी की और कार को भगा ले गया. इंद्रलोक कॉलोनी की गलियों में कार को काफ़ी स्पीड में भगाया लेकिन लोग गाड़ी का पीछा करते रहे और सच्चाई से पर्दा उठाने की कोशिश की. लेकिन मौका पाकर वाहन चालक भागने में सफल रहा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 *Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:*

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

महिला थाना प्रभारी को लाइन भेजा

Share

Shareहापुड़, सीमन: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने महिला थाना प्रभारी व एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है।       पुलिस ने प्रैस नोट के अनुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक आदेश कौर व सिम्भावली के कांस्टेबल मनोज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि पिलखुवा से दरोगा सुनीता मलिक को थानाध्यक्ष महिला थाना, सीओ पिलखुवा दफ्तर से कांस्टेबल कुलवंत मलिक को स्वाट टीम द्वितीय भेजा गया है। Related posts: बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपी पिता को जेल EHAPUR NEWS अब बन गया है हापुड़ का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क VIDEO: हापुड़: एंबुलेंस ने निकाली तिरंगा यात्रा Originally posted 2020-02-21 12:07:22.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!