हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पास के गांव हबिसपुर बिगास के ग्रामीणों ने शुक्रवार को रास्ता निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि गांव के मुख्य उबड़-खाबड़ रास्ते का निर्माण नहीं किया गया तो वे आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
गांव हबिसपुर बिगास के दर्जनों ग्रामीण शुक्रवार को डिपो गेट पर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ग्रामीण रास्ते के निर्माण की मांग कर रहे थे। उनका कहना है कि रास्ता उबड़-खाबड़ होने के कारण गांव वालों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव वालों ने चेतावनी दी है कि मांग पूरी नहीं होने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।