हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना पुलिस ने गांव सपनावत के जंगल में एक ईख के खेत से एक महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। मृतका का चेहरा जला हुआ है। मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।
किसान राकेश कुमार मंगलवार की सुबह खेतों पर पहुंचे तो एक ईख के खेत में महिला का शव देखकर दंग रह गए। किसान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ORDER SANITARY PAD WITH FREE DISPOSAL BAG & DELIVERY: 9520080260