हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित संजय विहार कॉलोनी में स्थित प्रभागीय वन अधिकारी के कार्यालय पर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने डीएफओ राजेश निगम के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा का कहना है की 1985 में सरकार ने गढ़ के खादर क्षेत्र में बंगाली बसाए थे जिनकी नसबंदी कर उन्हें आवासीय पट्टे दिए गए थे। इस जमीन को वन विभाग खुद की जमीन बता रहा है। दिनेश खेड़ा ने बताया कि क्षेत्र को गंगानगर नाम दिया गया जिसमें करीब ढाई सौ लोग रहते हैं। उस जमीन को वन विभाग अपनी जमीन बताकर सभी को बेघर करने की तैयारी में है। हापुड़ की संजय बिहार में भारतीय किसान यूनियन के नेता और कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्रॉली में रजाई गद्दे लेकर पहुंचे और डीएफओ के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।किसानों का कहना है कि मांग पूरी होने तक धरना, प्रदर्शन जारी रहेगा।
ORDER SANITARY PAD WITH FREE DISPOSAL BAG & DELIVERY: 9520080260