जनपद हापुड़ में पुलिस चैकिंग अभियान चलाकर चालान तो काटती है लेकिन यह सब दिखावे और सिर्फ फोटो खिचवाने के लिए ही हैं। आखिर ऐसा हम क्यों कह रहे हैं? तो आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में कोतवाली के अन्तर्गत रेलवे रोड चौकी के प्रभारी यशपाल गौतम जिन्हें वर्दी का इतना रसूख है कि यह यातायात नियमों का पालन ही नहीं करते।
बाइक में डंडा लगाकर सबको कानून का पाठ पढ़ाने वाले चौकी प्रभारी यशपाल गौतम खुद कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ज़रा गौर से देखिए चौकी इंचार्ज साहब की बाइक पर तो नंबर ही नहीं है। मज़े की बात यह है कि बाइक में डंडे के साथ हूटर भी लगा है लेकिन बस नंबर ही गायब है।
ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि हापुड़ पुलिस व यातायात पुलिस ने इस ओर कभी ध्यान क्यों नहीं दिया या स्टाफ का मामला समझकर आंखें मीच ली?