हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नमस्कार आप देख रहे हैं EHapur News. आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस वीडियो में अंधेरा क्यों नज़र आ रहा है तो आपको बता दें कि ये अंधकार नहीं बल्कि विकास है। जी हां ये शहर का वहीं विकास है जिसका उद्घाटन माननीयों द्वारा किया गया था। पहले तो आपको बता दें कि अंधकार में डूबी डेवेल्पमेंट की ये डोर हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित गांव दोयमी के पास रेलवे पुल की है जहां सड़कों पर प्रकाश डालने के लिए HPDA द्वारा 40 वॉट ऑल इन वन सोलर लाइट्स की स्थापना की गई जिसका लोकार्पण सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल आढ़ती ने इसी साल 22 फरवरी को किया था। लगभग 19 दिन होने के बाद भी सोलर लाइटों पर अंधेरा भारी पड़ रहा है।
जनता के पैसों से लगी ये लाइटें प्रकाश का इंतजार कर रही हैं। HPDA द्वारा सोलर लाइटें लगी तो जनता के पैसों से थी लेकिन पब्लिक ही इससे वंचित है। ऐसा लगता है कि मानों फोटों खिंचवाने की होड़ में हमारे जनप्रतिनिधि आधी-अधूरी योजनाओं का लोकार्पण कर रहे हैं।