हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): तहसील हापुड़ के गांव सरावनी व आरिफपुर के बीच से गुजरने वाले नाले की सफाई न होने से गंदा पानी खेतों व घरों में घुस गया है,जिससे फसल पानी में डूब कर नष्ट हो गई है और संक्रमण रोगों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने नाले की सफाई की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
जिला पंचायत हापुड़ के निवर्तमान सदस्य कृष्ण कांत हुण ने बताया कि नाले की गत कई वर्ष से सफाई नहीं हुई है। हाल ही में किठौर क्षेत्र से भारी मात्रा में पानी नाले में छोड़ा गया है। नाले में पानी का बहाव न होने से गंदा पानी घरों व खेतों में घुस गया है जिस कारण सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब कर नष्ट हो गई है।
ग्रामीणों ने नाले की सफाई की मांग की है।
वीडियो देखेंः
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656: