हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रालोद हस्तिनापुर जोन के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ने रविवार को हापुड़ में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा हर मोर्चे पर विफल हुई है और भाजपा के शासन में महंगाई, भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी बढ़ी है जिससे समाज का हर वर्ग परेशान है।
रालोद नेता चौधरी यशवीर सिंह रविवार को हापुड़ में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पैट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि, बिजली दरों में वृद्धि, बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार से किसान, मजदूर, छात्र, व्यापारी बुरी तरह परेशान है। झूठे वादे कर सत्ता में आई सरकार अब बेनकाव हो चुकी है और जनता वोट की चोट से अच्छा सबक सीखाएगी।
रालोद ने आरोप लगाया कि सरकार व्यापार कर रही है और हर चीज को बेचने पर लगी है। किसानों का गत चार वर्ष गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया गया है और गन्ने के बकाया का भुगतान नहीं हुआ है और न ही ब्याज मिला है। सरकार कृषि कानूनों को वापिस ले। इस मौके पर नानक चन्द्रशर्मा, अब्बास अली, हमन्त मिश्रा, शिवकुमार त्यागी उपस्थित थे।
Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर: