हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ के साथ साथ बाबूगढ़ में भी शनिवार की सुबह से ही तेज बारिश हो रही है जिससे ठंड बढ़ गई है। बाबूगढ़ में भी शनिवार की सुबह से हो रही तेज बारिश से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इसका असर यातायात पर भी पड़ा है। इस दौरान सड़क खाली हो गई है। बारिश से ठंड के साथ-साथ प्रदूषण पर भी असर पड़ा है। इस तेज बारिश से प्रदूषण का स्तर गिरा है और हवा की सेहत सुधरी है।
ORDER SANITARY PAD WITH FREE DISPOSAL BAG & DELIVERY: 9520080260