हापुड़,सीमन(ehapurnews.com): हापुड़ में खुले नाले हादसों को न्यौता दे रहे हैं परन्तु नगर पालिका हापुड़ इस ओर ध्यान नहीं दे रही है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। हापुड़ के तहसील चौपला स्थित सूरी स्वीट्स के बाहर एक नाला खुला हुआ है जिसमें कोई भी व्यक्ति कभी भी गिरकर चोटिल हो सकता है। नगरपालिका परिषद को भी शहर में खुले नालो को बंद कराने के लिए लोगों ने कई बार अवगत कराया है लेकिन नगरपालिका परिषद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
बता दें कि इससे पहले भी खुले नालों की वजह से मीनाक्षी रोड स्थित तगासराय में एक तीन साल के बच्चे और स्वर्ग आश्रम रोड स्थित चौराखी पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान जा चुकी है। इतना ही नहीं,आवारा पशु भी खुले नाले में गिरकर चोटिल हो चुके हैं।नागरिकों ने शहर में खुले सभी नालों को तुरंत बन्द कराने की मांग की है।
EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट