छात्र को पीटने की वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग एक छात्र पर पत्थर बरसा रहे हैं। छात्र खेतों में छिपने की कोशिश करता है लेकिन दबंग उसपर ईट फेंकने लगते हैं जिसकी वीडियो कैमरे में कैद हो गई। मामले की जांच जारी है।
वायरल वीडियो के अनुसार बाइक सवार कुछ दबंग एक छात्र की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं जिसके बाद छात्र खेतों में भागने का प्रयास करता है लेकिन आरोपी उसे पकड़ कर थप्पड़ की बरसात करता है। वहीं उसके अन्य साथी ईट फेंकते हैं। मामले से जोड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों ने चिंता ज़ाहिर की है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168