हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते विवाद शुरू हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे निकल आए तो वहीं कुछ ने भारी पत्थर लेकर दूसरे पर हमला किया। मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला कुचेसर चोपला का है जहां पंचायत में दो पक्षों में यह विवाद हुआ।
बताया जा रहा है कि पंचायत में विधवा महिला के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की जिसका विरोध करने पर विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते लात-घूंसों की बरसात शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि पंचायत में पहुंचे विधवा महिला के भाई को भी जमकर पीटा गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।