हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में मकर संक्रांति पर्व धूम-धाम के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और लोगों ने दिल खोलकर दान दिया तथा जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गये। श्रध्दालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर भारतीय व सनातन संस्कृति के प्रति अपने आस्था व्यक्त की।
मकर संक्रांति पर्व की भोर में घर-घर महिलाओं व पुरुषों ने स्नान कर पूजा अर्चना की और घर-घर खिचड़ी, फल, वस्त्र आदि का पूजन कर गरीबों को दान किया। मकर संक्रांति पर खिचड़ी आदि का दान लेने वालों का घरों पर तोता लगा रहा।
मकर संक्रांति पर जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह भंडारे के आयोजन किए और लोगों को प्रसाद वितरित किया। रेलवे रोड पर आर.के. प्लाजा के निकट राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा की अगुवाई में खिचड़ी व प्रसाद का वितरण किया।
ततारपुर ओवर ब्रिज के पास नितिन गोयल, पंकज भारद्वाज व वर्धन गोयल आदि ने भी खिचड़ी का प्रसाद वितरित की। लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर अपनी आस्था व्यक्त की।
ORDER SANITARY PAD WITH FREE DISPOSAL BAG & DELIVERY: 9520080260