हापुड, सीमन/अमित (ehapurnews.com): कभी-कभी लोगों की लापरवाही दूसरों के लिए मुसीबत बन जाती है। ऐसा ही एक उदाहरण कस्बा बाबूगढ़ में देखने को मिला। नगर पंचायत बाबूगढ़ के वार्ड-7 में बिजली कर्मचारियों ने स्ट्रीट लाइट के लिए एक पोल जमीन में गाढ़ा था। जिससे पाइप लाइन फट गई और पानी सड़क पर बहने लगा। पानी सड़क पर बहने के कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचा। और लोग परेशान हो उठे। पाइप लाइन फटने से परेशान महिलाएं हैंडपम्प चलाकर पानी घरों को ले जा रही हैं। नागरिकों ने पाइप लाइन ठीक करके पेयजल आपूर्ति सामान्य बनाने की मांग की है।
चखें पिज़्जा पराठा का स्वाद: 9358234622, 8535058588