हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर में नव वर्ष के उपलक्षय में ग्राम प्रधान सरलेश तेवतिया ने ग्रामीणों को कम्बल वितरित किए। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में रालोद की भावी प्रत्याशी रश्मि चौधरी पहुंची जिन्होंने ग्रामीणों से गठबंधन को विजयी बनाने की अपील की।
इस अवसर पर अनुज आदि मौजूद रहे।
ORDER SANITARY PAD WITH FREE DISPOSAL BAG & DELIVERY: 9520080260