हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के रेलवे पार्क में रविवार की सुबह गुड मॉर्निंग ग्रुप द्वारा सफाई अभियान जोर-शोर से चलाया गया।इस अभियान में ग्रुप के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ-साथ बच्चों ने भी भाग लिया। ग्रुप के कार्यवाहक अध्यक्ष संजय डावर व सचिव सत्येंद्र गौड एडवोकेट ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान रेलवे पार्क बंद पड़ा रहा जिस वजह से रेलवे पार्क अंदर से काफी गंदा हो गया था और पार्क में भ्रमण कर पाना बड़ा ही कठिन हो रहा था।रविवार को लोगों ने श्रमदान किया जिससे पार्क का कुछ भाग पूरी चमक से गया।इस सफाई अभियान में उत्तर रेलवे बोर्ड भारत सरकार दिल्ली मंडल के सदस्य प्रवीण सेठी, लोकेश कुमार छावनी वाले, धर्मपाल बाटला, कैलाश चंद तेल वाले परवेश सूरी, राजकिशोर, गौरव गोयल, विनोद कंसल दाल वाले, विकास कंसल निम्मी गुप्ता, पुष्कर शर्मा, संजीव शर्मा, यशपाल तनेजा, मोनू गुप्ता ,संजय जिंदल, लेखराज अनेजा आदि ने भाग लिया।
वीडियो देखेंः
शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497