हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): समीप के गांव ततारपुर के जंगल में थाना हापुड़ देहात के सामने एक बिजली का झुका हुआ पोल हादसे को न्यौता दे रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्युत पोल से 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजर रही है और हर वक्त इस मार्ग से ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है। हाईटेंशन लाइन का यह पोल एक ओर झुका है,जो हादसे को न्यौता दे रहा है। ग्रामीणों ने पोल को सीधा करने की मांग की है।
वीडियो देखेः
सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171