वीडियो देखें:
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा में दहपा की पुलिया के पास नाले में गंदे पानी की निकासी न होने से गंदा पानी सड़कों पर तैर रहा है और गंदी व बदवू का साम्राज्य दूर-दूर तक फैला है,लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।
नागरिकों का कहना है कि दूर-दूर तक व्याप्त गंदगी की ओर पिलखुवा नगर पालिका का ध्यान आकर्षित किया गया है,परंतु ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गर्मी बढऩे के साथ ही मक्खी,मच्छर पैदा हो रहे है,जिससे संक्रमित रोगों के फैलनेक का खतरा मंडरा रहा है।
इन्वेस्ट करें 10.30 लाख* और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099