वीडियो देखे:
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): यहां चंडी रोड पर स्थित मौहल्ला नवीकरीम से पुलिस ने एक सफेद रंग की लावारिस कार को बरामद किया है।
नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी कि नवीकरीम में एक सफेद रंग की लग्जरी कार गत कई दिन से खड़ी है और उसमें रखा सामान संदिग्ध है। नागरिकों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चाबी बनाने वाले की मदद से कार को खोला गया। कार से खाली डिब्बे मिले है। पुलिस कार को कोतवाली ले गई है।
*हापुड़: Hungry Hippiee Restaurant दे रहे हैं 20% तक Discount!:*