हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के विधानसभा क्षेत्र धौलाना के देहात व शहरी क्षेत्रों मेंजर्जर विद्युत लाइन व खम्बों के सुदृढ़ीकरण के कार्य का शुभारंभ विधायक धर्मेश तोमर ने किया।इस कार्य पर 44 करोड़ रूपये खर्च होंगे।
धौलाना विधानसभा के ग्राम – अमीपुर नंगोला में केंद्र सरकार की आर.डी.एस.एस. योजना 2023 के अन्तर्गत विद्युतीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का बुधवार को शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में अधीक्षण अभियन्ता इंजी० यू० के० सिंह , अधिशासी अभियन्ता इंजी० भूपेन्द्र सिंह,भाजपा नेता पवन त्यागी आदि उपस्थित थे।
भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214