झूले से देखें मेले का नजारा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रामलीला मैदान में मेला सजा हुआ है। रावण दहन की तैयारियां भी चल रही है। हापुड़ के मेले में अन्य क्षेत्रों से भी लोग पहुंच रहे हैं। रामलीला मैदान में लगा मेला लाइटों से रोशन हुआ है। ऐसे में हम आपको हापुड़ के मेले की अनोखी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेले में किस तरह लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और यह मेला लाइटों से जगमगाया हुआ है। इसकी रोशनी दूर से ही देखी जा सकती है। विजयदशमी पर रावण दहन होगा। इसके लिए रावण के पुतले को भी तेजी से तैयार किया जा रहा है। मेले का यह शानदार नजारा झूला झूलने गए लोगों ने अपने कमरे में कैद कर लिया।